कलाई पकड़ले पकड़ता न कोई पकड़ता न कोई तेरे दर पे आके मेरी आँख रोई (Kalai Pakad Le Pakadta Na Koi Tere Dar Pe Aake Meri Aankh Roi)

Kalai Pakad Le Pakadta Na Koi Tere Dar Pe Aake Meri Aankh Roi
कलाई पकड़ले पकड़ता न कोई पकड़ता न कोई तेरे दर पे आके मेरी आँख रोई

 

तर्ज – मोहब्बत की झूठी

 

कलाई पकड़ले ….पकड़ता , न कोई…पकड़ता, न कोई….-2
तेरे दर , पे आके …मेरी , आँख रोई….-2…मेरी आँख रोई-2 ।। टेर ।।

 

जिनको भी , दिल के …. दुःखड़े , सुनाये…-2
वही मेरे , अपने, हुए …. सब , पराये..-2
तेरी , आस की , मैंने …. माला पिरोई…-माला पिरोई ।। û ।।
कलाई पकड़ले ….पकड़ता , न कोई…पकड़ता, न कोई….-2

 

बड़ी है , मुसीबत, …. बताया , न जाये
अब, बोझ , दुःख का …. उठाया , न जाये
गमे , आँसू से, तेरी… चोखट भिगोई-…चोखट भिगोई ।। ü ।।
कलाई पकड़ले ….पकड़ता , न कोई…पकड़ता, न कोई….-2

 

अगर है , दयालु …. दया , अब दिखादे
तेरे , ‘हर्ष’ की , रोती … आँखे , हँसादे
सिवा तेरे , दुनिया में,…दूजा न कोई.. -दूजा न कोई ।। ý ।।
कलाई पकड़ले ….पकड़ता , न कोई…पकड़ता, न कोई….-2

 

श्री संजय मित्तल जी द्वारा प्रवाहित भाव पूर्ण भजन Shree Sanjay Mittal Dwara Pravahit Bhaavpurn Bhajan
कलाई पकड़ले पकड़ता न कोई पकड़ता न कोई तेरे दर पे आके मेरी आँख रोई Kalai Pakad Le Pakadta Na Koi Tere Dar Pe Aake Meri Aankh Roi
श्री हरी शर्मा जी द्वारा प्रवाहित भाव पूर्ण भजन Shree Hari Sharma Dwara Pravahit Bhaavpurn Bhajan
कलाई पकड़ले पकड़ता न कोई पकड़ता न कोई तेरे दर पे आके मेरी आँख रोई Kalai Pakad Le Pakadta Na Koi Tere Dar Pe Aake Meri Aankh Roi

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment