तेरे दर पे आ गया हूँ आना तो काम था मेरा अब मुझको श्याम संभालो आगे का काम है तेरा (Tere Dar Pe Aa Gaya Hun Aana To Kaam Tha Mera Ab Mujhko Shyam Sambhalo Aage Ka Kam Hai Tera)

Tere Dar Pe Aa Gaya Hun Aana To Kaam Tha Mera Ab Mujhko Shyam Sambhalo Aage Ka Kam Hai Tera
तेरे दर पे आ गया हूँ आना तो काम था मेरा अब मुझको श्याम संभालो आगे का काम है तेरा

 

तर्ज – तुझे दिल मे बंद करलू
तेरे दर पे आ गया हूँ , आना तो काम था मेरा
अब मुझको श्याम संभालो, आगे का काम है तेरा।-2
चरणों में मै पड़ा हूँ, चरणों से ना हटाना-2
दर के सिवा दयालू , मेरा नहीं ठिकाना -2
जाऊँ कहा मैं बाबा-2, मेरा दूजा नहीं बसेरा
अब मुझको श्याम संभालो, आगे का काम है तेरा।-2
कितनो से धोखा , कितनो ने है सताया-2
जिसको भी अपना माना, उसने मुझे रूलाया-2
तुम ही गले लगा लो-2, ये सारा जगत लुटेरा
अब मुझको श्याम संभालो, आगे का काम है तेरा।-2
रस्ता मुझे दिखा दो, करना है क्या बता दो-2
सेवा करूं मैं तेरी, वो गुर मुझे सिखा दो-2
जीवन में मेरे सुख का, होगा तभी सवेरा
अब मुझको श्याम संभालो, आगे का काम है तेरा।-2
दुनिया में नाम तेरा, सुनकर के बिन्नु आया-2
जैसी सुनी थी चर्चा , वैसा ही मैन ले पाया-2
अब ताे जनम-2 तक छाेडू ना तेरा डेरा
अब मुझको श्याम संभालो, आगे का काम है तेरा।-2
तेरे दर पे आ गया हूँ , आना तो काम था मेरा
अब मुझको श्याम संभालो, आगे का काम है तेरा।-2

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment