आओ कन्हैया आओ मुरारी तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी (Aao Kanhayia Aao Murari Tere Dar Pe Aaya Sudama Bhikhari)

Aao Kanhayia Aao Murari Tere Dar Pe Aaya Sudama Bhikhari
आओ कन्हैया आओ मुरारी तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी

 

तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी
आओ कन्हैया, आओ मुरारी,
तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी ॥
तेरे दर पे आया सुदामा पुजारी ॥
आओ कन्हैया, आओ मुरारी…

 

क्या मैं बताऊँ, क्या मैं सुनाऊँ,
एक दुःख नहीं जो मैं मन में छिपाऊँ ।
घट-घट की जानते हो, तुम सब मुरारी,
तेरे दरपे आया सुदामा भिखारी ॥
आओ कन्हैया, आओ मुरारी…

 

ना तो डगर है, ना कोई घर है,
फटे हुए कपड़े हैं, तुझे सब खबर है ।
क्या तुम परीक्षा, लेते हमारी,
तेरे दरपे आया सुदामा भिखारी ॥
आओ कन्हैया, आओ मुरारी…

 

नैनों में आँसू, उठे ना कदम है,
आवो कन्हैया अब तो, होठों पे दम है ।
जरा आ के देखो, दशा तो हमारी,
तेरे दरपे आया सुदामा भिखारी ॥
आओ कन्हैया, आओ मुरारी…

 

आवो कन्हैया, छूटे अब दम है,
अगर अब ना आये तो माँ की कसम है ।
माँ की कसम सुनके, पहुँचे मुरारी,
तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी ॥
आओ कन्हैया, आओ मुरारी…

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment