तेरे जनम का उत्सव बाबा मिलके मनाएं आज (Tere Janam Ka Utsav Baba Milke Manaye Aaj)

Tere Janam Ka Utsav Baba Milke Manaye Aaj
तेरे जनम का उत्सव बाबा मिलके मनाएं आज

 

तर्ज – सुनकर के अरदास

 

तेरे जनम का उत्सव बाबा,मिलके मनाएं आज
मुबारक बेला है,खुशी का रेला है।।

 

भांत भांत के फूल मंगाकर,ये दरबार सजाया,
चॉकलेट और गुब्बारों से,रंग अनोखा छाया,
भक्तों पर मस्ती अलबेली,नाचे गावे आज।।(१)

 

बर्बरीक बल के अधिकारी,लीला तेरी न्यारी,
तीन बाण कांधे पर सोहे,लीले की असवारी,
धर्म परायण धर्म के रक्षक,धर्म के हो सरताज।।(२)

 

दीन दुखी पर दया दिखाना,श्याम आपको आवे,
निर्बल को बल,निर्धन को धन,आप लुटाते जांवे,
कोई भी तेरे द्वार से भगवन,गया ना खाली हाथ।।(३)

 

शुभ अवसर पर बाबा तुमसे,इतनी अरज हमारी,
पग पग पर गलती करने की,आदत श्याम हमारी,
“नन्दू” भूल भूला कर बाबा,रखना सर पर हाथ।।(४)

 

मुबारक बेला है,खुशी का रेला है

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment