तेरी दया से चलता गुजारा बाबा हमारा (Teri Daya Se Chalta Gujara Baba Hamara)

Teri Daya Se Chalta Gujara Baba Hamara
तेरी दया से चलता गुजारा बाबा हमारा

 

तेरी दया से चलता गुजारा बाबा हमारा
विपदा में तू ही बना है सहारा बाबा हमारा
सोते या उठते मुख से हमारे तेरा नाम निकले
बदले तो बदले चाहे जमाना पर तू न बदले
भँवर से हमेशा कस्ती को बाबा तूने निकाला

 

हमने किया है खुद को दयालु तेरे हवाले
चिंता करे क्यूँ तूफाँ मे नईयाँ तू ही सम्भाले
भटके को देता ओ लीले वाले तू ही किनारा

 

यही है तमन्ना चौखट से तेरी कभी ना जुदा हो
करुणा के सागर दीनो पे यूँ ही करुणा सदा हो
“हर्ष” मिले बस हर एक जनम मे दर ये तुम्हारा ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment