तेरी महर का क्या है भरोसा कब किस पर ये हो जाए (Teri Mehar Ka Kya Hai Bharosa Kab Kis Par Ye Ho Jaye)

Teri Mehar Ka Kya Hai Bharosa Kab Kis Par Ye Ho Jaye
तेरी महर का क्या है भरोसा कब किस पर ये हो जाए

 

तर्ज – बड़े दिनों से मेरा कन्हैया

 

तेरी महर का , क्या है , भरोसा,..कब , किस पर , ये हो जाए
इसी आश में , हम भी बैठे,…शायद , हम पर , हो जाए।।

 

जिस पर तेरी , महर हो गई,.-2..वो भवसागर , पार हुआ,
चाहे जितने , पाप किए हो.-2..,उसका तो , उद्धार हुआ,
गिद्ध अजामिल , गणिका जैसे,-2…तेरी महर से , तर पाए।।(१)

 

ध्रुव प्रहलाद पे , कृपा हुई तो-2…,नित तेरा , गुणगान किया,
चाहे जितनी , आफत आई-2,…फिर भी तेरा , नाम लिया,
मीरा हो गई , श्याम दीवानी-2,…श्याम श्याम , ही मन भाए।।(२)

 

श्री चरणों की , सेवा देकर-2…,है मालिक , कल्याण करो,
सूना सूना , दिल का आंगण,-2…आकर , दिल में , वास करो,
सुने दिल के , दर्द को समझो-2…,काहे , इतना तरसाए।।(३)

 

जन्मों का है , साथ हमारा-2…,बहुत हुआ , अब माफ करो,
करके एक , नजर मनमोहन…,अपनो से , कुछ बात करो,
“नन्दू” कब तक , महर ना होगी-2…,देखे , कब तक , ठुकराए।।(४)
तेरी महर का क्या है भरोसा,कब किस पर ये हो जाए

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment