Tero Sancho Darbar Mera Shyam Sarkar Meri Laaj Rakhna
तेरो साँचो दरबार मेरा श्याम सरकार मेरी लाज रखना
तर्ज – तेरी दुनिया से दूर
तेरो साँचो दरबार, मेरा श्याम सरकार,
मेरी लाज रखना ।।
करदे इतनी किरपा, मुझे भी तेरी सेवा,
मिल जाये मेरा श्याम,
आँखों में तेरी मूरत, और दिल में तेरी सूरत,
होठों पे तेरा नाम ।।
साँचो तेरो दरबार, मेरा श्याम…..
आया है शरण में, भिखारी तेरे दर का,
ना ठुकराओ श्याम,
रो-रो के पुकारे, एक अरज़ गुजारे,
अब आ भी जाओ श्याम ।।
साँचो तेरो दरबार, मेरा श्याम…..
ऐसी मेरी हालत, चलेगा ना गुजारा,
निभाओ मेरे श्याम,
दुनिया की निगाह से, डरता हूँ ‘बनवारी’,
बचाओ मेरे श्याम ।।
साँचो तेरो दरबार, मेरा श्याम…..
श्री जयशंकर चौधरी ‘बनवारी’ द्वारा ‘तेरी दुनिया से दूर, चले होके मजबूर’ गीत की तर्ज़ पर रचित भजन ।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।