तेरो ही सहारो लियो बाबा तूं या जाण ले बणाओ बिगाड़ो दाता सोच ले बिचार ले (Tero Hi Saharo Liyo Baba Tu Ya Jaan Le Banao Bigado Data Sochle Vicharle)

Tero Hi Saharo Liyo Baba Tu Ya Jaan Le Banao Bigado Data Sochle Vicharle
तेरो ही सहारो लियो बाबा तूं या जाण ले बणाओ बिगाड़ो दाता सोच ले बिचार ले

 

तर्ज – सौ साल पहले मुझे तुमसे

 

तेरो ही सहारो लियो, बाबा तूं या जाण ले,
बणाओ बिगाड़ो दाता, सोच ले बिचार ले ।।

 

सारो जग भटक्यायो, नहीं कोई आसरो पायो,
सुण नाम तेरो दाता, तेरै दरबार मं आयो,
और नहीं जाऊँ ठाणी, मनडै की जाण ले ।
बणाओ बिगाड़ो दाता, सोच ले बिचार ले ।।

 

दुःख चाहे जितना हो, मगर मुस्कान लबों पर हो,
जिस हाल में जीवन हो, मेरा तो ध्यान तुम्हीपे हो,
दुख दे या सुख दे दर तो, छोड़ूँ ना ये जाण ले ।
बणाओ बिगाड़ो दाता, सोच ले बिचार ले ।।

 

हे नाथ दया करना, नजर कड़ी ऐसी ना करना,
पुकार तेरे बेटों की सुण, कान्हा चल तूं मत देना,
सुन कर अरदास आना, मोरछड़ी हाथ ले ।
बणाओ बिगाड़ो दाता, सोच ले बिचार ले ।।

 

दिल-2 है मेरे स्वामी, कोई पत्थर ना समझ लेना,
गर बिखर गया बाबा, हाथ तूं मलते ही रहना,
कहे ‘नन्दू’ साँवरा, पत नाम की तो राखले ।
बणाओ बिगाड़ो दाता, सोच ले बिचार ले ।।

 

श्री नन्दकिशोर जी शर्मा ‘नन्दू’ द्वारा ‘सौ साल पहले, मुझे तुमसे प्यार था’ गीत की तर्ज़ पर रचित रचना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment