To Se Yo Mandir Na Chute Mo Se Yo Ghar Bar Hum Dono Ko Vo Mil Jaye Jisko Jo Darkar Agar Tu Gahr Aa Jaye To Ghar Mandir Ban Jaye
तो से यो मंदिर ना छुटे .मो से यो घर बार हम दोनों को वो मिल जाये जिसको जो दरकार अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये
।। भक्तो को चाहिए , बाबा , और बाबा को चाहिए , मंदिर
न तो बाबा , अपना मंदिर छोड़ सकता ह , और ना भक्त अपना घर
तो हमने श्याम प्रभु , को ऐसा रास्ता बताया कि
श्याम प्रभु को मंदिर मिल जाये और भक्तो को बाबा।।
तो से , यो , मंदिर , ना छुटे …. मो से , यो , घर बार -2
हम दोनों को , वो , मिल जाये …. जिसको , जो , दरकार -2
अगर तू , घर आ , जाये , …तो घर , मंदिर , बन जाये ….-2
मंदिर , तुम्हारा बाबा … दर ह , हमारा -2
बदले ना , मंदिर , घर में …. नियम , ह तुम्हारा -2
पल , दो पल , दर्शन का …. बाबा , हमको ह , अधिकार-2
हम दोनों को , वो , मिल जाये …. जिसको , जो , दरकार
अगर तू , घर आ , जाये , …तो घर , मंदिर , बन जाये ….-2…तो से…
मंदिर पे , तेरे बाबा ….. हक़ , ना हमारा -2
मगर , मेरे घर , पे बाबा …. हक़ , ह तुम्हारा -2
वहां मिले , छत्तर सिंघासन …. यहाँ , मिले परिवार-2
हम दोनों को , वो , मिल जाये …. जिसको , जो , दरकार
अगर तू , घर आ , जाये , …तो घर , मंदिर , बन जाये ….-2….तो , से…..
छत्तर , सिंहासन बाबा ….. नही , किसी , काम के -2
दुनिया में , डंके बजते ….. बाबा के , नाम के -2
बिन , छत्तर सिंहासन , के भी …. रहोगे , तुम सरकार
हम दोनों को , वो , मिल जाये …. जिसको , जो , दरकार -2
अगर तू , घर आ , जाये , …तो घर , मंदिर , बन जाये ….-2…तो , से….
फर्क , क्या पड़ेगा , तुमको ….. इधर में , उधर में -2
जो बात , मंदिर में ह ….. वही बात , घर में -2
जहाँ तुम्हारे , चरण पड़ेंगे …. वहीँ , लगे दरबार
हम दोनों को , वो , मिल जाये …. जिसको , जो , दरकार
अगर तू , घर आ , जाये , …तो घर , मंदिर , बन जाये ….-2….तो , से….
घर को , जो , घर समझो ….. बेटा , बना लो -2
घर को , जो , मंदिर समझो …. नोकर , बना लो -2
बनवारी , बस , सेवा चाहिए …चाहिए , तेरा प्यार
हम दोनों को , वो , मिल जाये …. जिसको , जो , दरकार
अगर तू , घर आ , जाये , …तो घर , मंदिर , बन जाये ….-2…तो , से …
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।