Toran Khudkavega Itna Sajdhaj Kar Baitha Ab Ke Byah Rachavega
तोरण खुड़कावेगा इतना सजधज कर के बैठा ईब के ब्याह रचावेगा
तोरण , खुड़कावेगा …. के , तोरण खुड़कावेगा
इतना सजधज , कर के बैठा …ईब के , ब्याह रचावेगा -2
ऐसा बनड़ा , बनकर बैठा, … सो सो , बनड़ा , शरमावे -2
राम करे , यो सूरज चंदा , …. तेरे सामने , ना आवे-2
फीका , पड़ जावेगा , … बे फीका , पड़ जावेगा -2
इतना सजधज , कर के बैठा …ईब के , ब्याह रचावेगा
तोरण , खुड़कावेगा …. के , तोरण खुड़कावेगा
इतना सजधज , कर के बैठा … ईब के , ब्याह रचावेगा
ऐया , बैठा , जैया कोई ,…. घोड़ी का , इन्तजार करे
नजर लाग जा , कदे न तेरे ,…. जुल्म , मना सरकार करे
पाछे , पछतावेगा … रे पाछे , पछतावेगा
इतना सजधज , कर के बैठा …ईब के , ब्याह रचावेगा
तोरण , खुड़कावेगा …. के , तोरण खुड़कावेगा
इतना सजधज , कर के बैठा …ईब के , ब्याह रचावेगा
कदे बहाना , कार्तिक का , भई ….कदे बहाना , फागण का-2
रोज बहाना , ढूंढे रे बाबा …. सुन्दर सिनगार , करावन का -2
कीर्तन करावे गा …. या बाजा बज वावे गा -2
इतना सजधज , कर के बैठा …ईब के , ब्याह रचावेगा
तोरण , खुड़कावेगा …. के , तोरण खुड़कावेगा
इतना सजधज , कर के बैठा …ईब के , ब्याह रचावेगा
श्याम धनी , तने आदत , पड़ गई …., म्हासु , लाड , लडावन की-2
बनवारी , थारे मन में आवे ,…. ब्याह का , गीत गुवावन की
गीत गुवावेगा , या , सरकार , चलावे गा -2
इतना सजधज , कर के बैठा …ईब के , ब्याह रचावेगा
तोरण , खुड़कावेगा …. के , तोरण खुड़कावेगा
इतना सजधज , कर के बैठा …ईब के , ब्याह रचावेगा
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।