थाम ले पतवार आकर बणजा खेवण हार माँ कर दे नैया पार माँ (Thaam Le Patvaar Aakar Banja Khevanhar Maa Kar De Naiya Paar)

Thaam Le Patvaar Aakar Banja Khevanhar Maa Kar De Naiya Paar
थाम ले पतवार आकर बणजा खेवण हार माँ कर दे नैया पार माँ

 

तर्ज – थाली भर के लाई खीचड़ो

 

म्हारी भी , नैया ने … कर दे … पार , माँ …-2
थाम ले , पतवार , आकर … बणजा , खेवण , हार
माँ…कर दे , नैया , पार माँ-2
बणजा , खेवण हार माँ ….मेरी ..बणजा , खेवण हार माँ …2
थाम ले , पतवार , आकर … बणजा , खेवण , हार
माँ … कर दे , नैया , पार माँ-2

 

फंस गयो , बीच , भँवर में , मैया … दिखे , नही , किनारो है….-2
विपदा , आन , पड़ी है , भारी … एक , आसरो , थारो है….. -2
मत ना , सोचे , आकर , अब तो … मत ना , सोचे , आकर
अब तो ,… तार माँ
थाम ले , पतवार , आकर … बणजा , खेवण , हार माँ
कर दे , नैया , पार माँ-2

 

तारा , शुम्भ , निसुम्भ , सा पापी … मधु , कैटभ  ने , मारा ओ …2
पार करा , महिसासुर ने , भी … अब , क्यू देर , लगा रा हो …2
आकर देखो , कितना , हु …आकर देखो , कितना , हु , …लाचार माँ
थाम ले , पतवार , आकर … बणजा , खेवण , हार माँ
कर दे , नैया , पार माँ-2

 

सूझे नही , कोई माँ , अपणो … थाने , ही माँ , बुला रो , हु
थारो बेटो , होकर के , भी … मैं , कितणो , दुःख , पा रो , हु
ओजु , लेलो , एक बार …ओजु , लेलो , एक बार…अवतार माँ
थाम ले , पतवार , आकर … बणजा , खेवण , हार माँ
कर दे , नैया , पार माँ-2

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।