Sankat Harni Mangal Karni Kar Do Bedo Paar Bharoso Bhaari Hai
संकट हरणी मंगल करणी कर दो बेडा पार भरोसो भारी है
तर्ज – गाड़ी वाले मने बिठा ले / खाटु वाले मुझे बुलाले
संकट हरणी , मंगल करणी … कर दो , बेडा पार ..
भरोसो , भारी है ….-2
भारी है , माँ , भारी है … थारो … भरोसो , भारी है -2
जै जगदम्बे , मंगल करणी , माँ … दुर्गा की , अवतार
भरोसो , भारी है …-2
संकट हरणी , मंगल करणी … कर दो , बेड़ो पार ..भरोसो,
भारी है ….-2 माँ
लक्ष्मी , शारदा , काली तू … असुरो के , मर्दन , वाली तू …2
भगतो की , प्रति , पाली तू … मात , पहाड़ो , वाली तू …2
कर , रक्षा … बालक , तेरा हा ..2 ..होकर , सिंह सवार
भरोसो , भारी है
संकट हरणी , मंगल करणी … कर दो , बेड़ो पार
भरोसो , भारी है ….-2 माँ
बीच , भवंर में , नाव पड़ी .. था बिन , मैया , कोन धणी …2
सेवा , मैया , ना ही , बणी … करनी , पड़ सी , दया घणी …2
छोड़ तने , मैं … जाऊ , कठे माँ …-2 …दिखे ना , दूजो द्वार
भरोसो , भारी है
संकट हरणी , मंगल करणी … कर दो , बेड़ो पार
भरोसो , भारी है ….-2 माँ
जिसे ना , माँ का , द्वार मिला … फूल , कभी वो , नही खिला …2
माँ की , ममता , होती क्या … कवियों , से ना , गाई जा …2
जन्म लियो , पर … मिलो , नही मने …2 …माँ को , सच्चो , प्यार
भरोसो , भारी है
संकट हरणी , मंगल करणी … कर दो , बेड़ो पार
भरोसो , भारी है ….-2 माँ
भव , सागर को , पार नही … नैया को , पतवार , नही …2
सुणे क्यू , करुण , पुकार नही … था बिन , माँ , आधार नही …2
बालक , पर भी … कर दो , दया माँ …-2 …इक , बर पलक , उघाड़
भरोसो , भारी है
संकट हरणी , मंगल करणी … कर दो , बेड़ो पार
भरोसो , भारी है ….-2 माँ
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।