सब झूमो नाचो गाओ माँ आने वाली है (Sab Jhumo Naacho Gao Maa Aane Wali Hai)

Sab Jhumo Naacho Gao Maa Aane Wali Hai Chunri Oodh Rahi Hai Rath Me Chadhne Wali Hai
सब झूमो नाचो गाओ माँ आने वाली है चुनरी ओढ़ रही है रथ में चढ़ने वाली है

 

तर्ज – सब झूमो नाचो

 

सब झूमो नाचो गाओ , माँ आने वाली है
चुनरी ओढ़ रही है , रथ में चढ़ने वाली है

 

लगाया जयकारा ऐसा , सुनाई दे गया उसको
लगी है भीड़ भक्तो की , दिखाई दे गया उसको
थोड़ा सब्र करो , माँ , बनडी , बनने वाली है
चुनरी ओढ़ रही है …

 

हमारी किस्मत तो देखो , मेरी सरकार आएंगी
गुजारा हो रहा जिनसे , वही दातार आएंगी
हम फरियादी , वो दरबार , लगाने वाली है
चुनरी ओढ़ रही है ….

 

मिलेगा सारे भक्तो को , खजाना साथ लाएगी
कोई ना खाली जाएगा , सभी के हाथ आएगा
जमा किया है जो भी , आज लूटाने वाली है
चुनरी ओढ़ रही है …

 

पहुंचने वाली है भक्तो , जरा कीर्तन करो जमकर
जरा स्वागत में बनवारी , दिखाओ सारे नच नच कर
जमा नही ऐसा रंग , वो जमाने वाली है
भक्तो के संग मैया , खुद नाचने वाली है
चुनरी ओढ़ रही है ….

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment