तुने मुझे बुलाया शेरावालिये मैं आया मैं आया शेरावालिये (Tune Mujhe Bulaya Shera Waliye Main Aaya Main Aaya Shera Waliye)

Tune Mujhe Bulaya Shera Waliye Main Aaya Main Aaya Shera Waliye
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये मैं आया मैं आया शेरावालिये

 

तर्ज – फिल्मी

 

साँची ज्योतो वाली माता,
तेरी जय जय कार
जय जय कार जय जय कार

 

तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये

 

सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा
ऊँचे परबत लम्बा रस्ता,
पर मैं रह ना पाया शेरा वालिये
मैं आया मैं आया शेरावालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,

 

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये
मैं आया मैं आया शेरावालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,

 

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये

 

हो प्रेम से बोलो जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
मिलकर बोलो जय माता दी
आते बोलो जय माता दी
जाते बोलो जय माता दी
वो कष्ट निवारे जय माता दी
देवी माँ भोली जय माता दी
तू भर दे झोली जय माता दी
माँ दे दे दर्शन जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी …..
शेरावालियाये की जय  ….
पहाड़ावालिये की जय ……
अम्बेरानी की जय …..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment