ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार कृष्णा श्याम है मेरा सुपरस्टार (Twinkle Twinkle Little Star Krishna Mera Super Star)

Twinkle Twinkle Little Star Krishna Mera Super Star
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार कृष्णा श्याम है मेरा सुपरस्टार

 

ट्विंकल ट्विंकल , लिटिल स्टार,…
श्याम है , मेरा सुपरस्टार,
सूरज , चाँद , सितारे गाते,-2…
संवारिये की , जय जय कार।।

 

आओ सुनाऊ , तुम्हे …. श्याम की , कहानी
हारे का , साथी , है ये … शीश का , दानी।।
wonderful है , श्याम दरबार-2….
संवारिये की , जय जयकार

 

खाटु में , बाबा का … मंदिर है , प्यारा 
लाखो , भगत का ,… है ये , सहारा ।।
पावरफुल , मेरा श्याम , सरकार -2….
संवारिये की , जय जय कार

 

चंदा मामा , से भी प्यारा …. श्याम खाटु वाला
कोई नही , जैसा  .. बाबा , है , हमारा।।
ब्यूटीफुल , मेरा , लख दातार-2….
संवरिये की , जय जयकार

 

बच्चो पे , बाबा … प्यार , लुटाए
रोते , हुओं को … पल में , हँसाये।।
मरसिफुल , बाबा का , प्यार  -2….
संवरिये की , जय जय कार

 

‘सौरब मधुकर’ , इन्हें … भूल , नहीं जाना
हर पल , सदा तुम … श्याम , गुण गाना।।
ट्रुथफूल ,है ये , श्याम दरबार..-2….
संवरिये की, जय जय कार

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment