Twinkle Twinkle Little Star Krishna Mera Super Star
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार कृष्णा श्याम है मेरा सुपरस्टार
ट्विंकल ट्विंकल , लिटिल स्टार,…
श्याम है , मेरा सुपरस्टार,
सूरज , चाँद , सितारे गाते,-2…
संवारिये की , जय जय कार।।
आओ सुनाऊ , तुम्हे …. श्याम की , कहानी
हारे का , साथी , है ये … शीश का , दानी।।
wonderful है , श्याम दरबार-2….
संवारिये की , जय जयकार
खाटु में , बाबा का … मंदिर है , प्यारा
लाखो , भगत का ,… है ये , सहारा ।।
पावरफुल , मेरा श्याम , सरकार -2….
संवारिये की , जय जय कार
चंदा मामा , से भी प्यारा …. श्याम खाटु वाला
कोई नही , जैसा .. बाबा , है , हमारा।।
ब्यूटीफुल , मेरा , लख दातार-2….
संवरिये की , जय जयकार
बच्चो पे , बाबा … प्यार , लुटाए
रोते , हुओं को … पल में , हँसाये।।
मरसिफुल , बाबा का , प्यार -2….
संवरिये की , जय जय कार
‘सौरब मधुकर’ , इन्हें … भूल , नहीं जाना
हर पल , सदा तुम … श्याम , गुण गाना।।
ट्रुथफूल ,है ये , श्याम दरबार..-2….
संवरिये की, जय जय कार