Vanar Banko Re Lanka Nagri Main Mach Gyo Haako Re Banar Banko Re
बानर बांको रे लंका नगरी में मच गयो हाको रे बानर बांको रे
बानर बांको रे,
लंका नगरी में,
मच गयो हाको रे,
बानर बांको रे ॥
मात सिया यूं बोली रे बेटा,
फ़ल खाई तू पाको रे,….
इतने माही कुदया हनुमत,
मार फ़दाको रे..बानर ॥
रुख उडाख पटक धरणी पर,
भोग लगाया फ़लां को रे,
रखवाला जब पकडन लाग्या,
दियो झडाको रे..बानर ॥
रकसियाअडरावै सारा,
काल आ गयो म्हाको रे,
मुँह पर मार पड़े मुक्के री,
फ़ाडे बाको रे..बानर ॥
हाथ टांग तोडे, सिर फ़ोडे,
घट फ़ोडे ज्यूँ पाको रे,
लुक छुप कर कई घर मे घुसग्या
पड गयो फ़ांको रे..बानर ॥
उजडी पडी अशोका वाटीका,
ज्यूँ मारग सडकां को रे,
उथल पुथल सब करयो बगिचो,
बिगडयो खाको रे..बानर ॥
जाय पुकार करी रावन स्यु
दिन खोटो असुरां को रे,
कपि आय एक घुसयो बाग में
गजब लडाको रे..बानर ॥
भेज्यो अक्षय कुमार भिडन नै,
हनुमत स्यामी झांक्यो रे,
एक लात की पडी असुर पर,
पी गयो नाको रे..बानर ॥
धन धन रे रघुवर का प्यारा
अतुलित बल है थांको रे,
तु हे जग में मुकुटमणी है,
सब भक्ता को रे..बानर ॥
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।