Balasa Thaane Kun Sajayo Ji Maharo Mando Har Lino Thaari Surat Matvari
बालासा थानै कुण सजायो जी म्हारो मनड़ो हर लिन्यो थारी सूरत मतवारी
तर्ज – बाईसा रा बीरा
बालासा थानै कुण सजायो जी,
म्हारो मनड़ो हर लिन्यो, थारी सूरत मतवारी ।।
थारै हाथ मं घोटो, लाल लंगोटो जी,
थारै लाल सिन्दूर चढ़ै, थे देव हो बलकारी ।।
थारो उत्सव आयो, मन हर्षायो जी,
सब झूम-झूम नाचै, जय बोलै हैं थारी ।।
थे राम नाम की, धुन मं मतवाळा जी,
है अजर-अमर गाथा, है माया गजब थारी ।।
माळा नै तोड़ी, सीनै नै चीर दियो,
हे अंजनी का लाला, जय हो जय हो थारी ।।
सेवकिया थारा, लाड लड़ावै जी,
थारी सूरत पर बाबा, ‘बनवारी’ बलिहारी ।।
श्री जयशंकर चौधरी ‘बनवारी’ द्वारा राजस्थानी गीत ‘बाईसा रा बीरा, जैपुरियै जाईज्यो जी’ की तर्ज़ पर रचित अनुपम रचना ।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।