मैं तो वारी वारी जाऊ भगता को लाडलो अंजनी को लाडलो (Main To Vaari Vaari Jaau Bhagta Ko Ladlo Anjani Ko Ladlo)

Main To Vaari Vaari Jaau Bhagta Ko Ladlo Anjani Ko Ladlo
मैं तो वारी वारी जाऊ भगता को लाडलो अंजनी को लाडलो

 

।।हो बाबा कलियुग के देव , है राम भक्त हनुमान
जो शरण मे आय ले , हो जाये कल्याण।।

 

बाबो सबका काम यो साधे , अंजनी को लाडलो…2
भगता को लाडलो , अंजनी को लाडलो…2
मैं तो वारी वारी जाऊ , भगता को लाडलो…2
बाबो छम छमा छम नाचे , भगता को लाडलो..2
सारे बोलो , मिलकर बोलो , अगला बोलो पिछला बोलो
मैं नी रुकना , उठते बोलो , जोर से बोलो , मीठे बोलो

 

।।हो बाबा जग से नाता तोड़ के , सब आते है तेरे द्वार
मोडन को मनवा ना करे , ऐसा तेरा दरबार।।
बाबो पैदल बुलावे अंजनी को लाडलो
बाबो भक्ता के घर आवे , अंजनी को लाडलो
बाबो कलियुग रो अवतारी , अंजनी को लाडलो
यो भूता की रेल बनावे , अंजनी को लाडलो

 

।।लाया बाजरे की रोटी चूर के , और दाल के तड़का लाय
इबके तो आके देख ले , तने जिसा जागा आय।।
ओ तो बाल ब्रह्मचारी , अंजनी को लाडलो
बाबो चेत में बुलावे , अंजनी को लाडलो
म्हेतो दौड़ा दौड़ा आवा , अंजनी को लाडलो
धोक पुण्यु की लगवावे , अंजनी को लाडलो

 

।।जो मांगे वो मिल जाता है, तेरे खुले है भंडार
तू देता छपर फाड़ के , तू ऐसा है दातार।।

 

बाबो लाल धजा लहरावे , अंजनी को लाडलो
संकट सबका यो काटे , अंजनी को लाडलो
बाबो घा के झाल लगावे , अंजनी को लाडलो
यो तन पे सिंदूर लगावे , अंजनी को लाडलो

 

।।मैं पंजाब तो चल के आया है , बाबा सुन के तेरा नाम
मैं कल्ला जग ते रह गया , तू पकड़ ले मेरी बाह।।

 

बाबो किस्मत ने चमकावै , अंजनी को लाडलो
बाबो लाटरी खुलवावे , अंजनी को लाडलो
बाबो बरकत घर मे करवावे , अंजनी को लाडलो

 

।।हे राम भगत तू अपना जलवा दिखादे
सब की जिंदगी को नूर से सजा दे
मेरे दिल की यही दुआ है बाबा
तू उजड़े को चमन बना दे।।

 

बाबो सुता भाग जगावे , अंजनी को लाडलो
बाबो सुन्नी गॉद भरावे , अंजनी को लाडलो
अंगनिये में लाल खिलावे , अंजनी को लाडलो
यो भटका ने राह दिखावे , अंजनी को लाडलो
बाबो काम तुरंत करावे , अंजनी को लाडलो
यो घर घर खुशिया बरसावे , अंजनी को लाडलो

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment