गले लगा लो मेरे राम बजंरगी लाल लाल हो गया (Gale Laga Lo Mere Ram Bajrangi Lal Lal Ho Gya)

Gale Laga Lo Mere Ram Bajrangi Lal Lal Ho Gya
गले लगा लो मेरे राम बजंरगी लाल लाल हो गया

 

भरी , सभा में .. नाचन लागा ….महिमा , सिन्दूर की .. बता वन लागा
गले , लगा लो .. मेरे राम … बजंरगी , लाल लाल .. हो गया -2

 

मैया जो , मस्तक पे , लागाये … उसे , लगा के , आया -2
लाल सिन्दूर , तुझे , प्यारा है…. मैया , ने समझया -2
मैया तो , थोड़ा .. थोड़ा लगाये -2…..चुटकी में , लेकर .. मस्तक चढ़ाये ..2
मैंने , किया है … स्नान …. बजंरगी , लाल लाल , हो गया
गले , लगा लो , मेरे राम …. बजंरगी , लाल लाल , हो गया

 

मसल , मसल के , मेरे प्रभु जी …. सारे , कंठ लगाया -2
तेरा प्यारा , बन जाऊँगा …. मेरे , मन में , आया -2
मुझको , ये पहले , क्यों न , बताया -2 ….. आपने , प्रभु जी , क्यों ना , समझया -2
मैया का , मानूँगा .. एहसान … बजंरगी , लाल लाल , हो गया
गले , लगा लो , मेरे राम … बजंरगी , लाल लाल , हो गया -2

 

हनुमान के , भोले , पन पे …. गद गद , हो गए , राम -2
इस दुनिया मैं , तेरे , जैसा ….. भक्त , नही हनुमान -2
सीता से , ज्यादा , प्यार करुगा -2 … हर दम , तुम्हारे , संग रहूँगा -2
देता हु , तुझको .. जुबान …. बजंरगी , लाल लाल , हो गया
गले , लगा लो , मेरे राम … बजंरगी , लाल लाल , हो गया -2

 

जो , तुझको , सिंदूर चढाये …… उसपर , कृपा , करूँगा
बनवारी , तेरे , भक्तो का ….. सारा , काम करुगा
बाह , पकड़ कर , गले लगया -2 ….. आँखों में , आंसू , दिल भर , आया -2
मिले भक्त …. भगवान …. बजंरगी , लाल लाल , हो गया
गले , लगा लो , मेरे राम … बजंरगी , लाल लाल , हो गया -2

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment