मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है बजरंगी संभालो परिवार तेरा है (Mangalvaar Tera Hai Shanivaar Tera Hai Bajrangi Sambhalo Parivaar Tera Hai)

Mangalvaar Tera Hai Shanivaar Tera Hai Bajrangi Sambhalo Parivaar Tera Hai
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है बजरंगी संभालो परिवार तेरा है

 

तर्ज – कभी राम बनके

 

मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
बजरंगी संभालो परिवार तेरा है ।

 

मंगलवार को मंदिर में आऊंगा मैं,
शनिवार सिंदूर चढाउगा मैं ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
हम गरीबो पे बाबा उपकार तेरा है ॥

 

यह नैया छोड़ी है तेरे सहारे,
अब लगाने पड़ेगी किनारे ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
साँचा साँचा बाला जी परिवार तेरा है ॥

 

तूने संकट में साथ निभाया,
और मुसीबत से हमको बचाया ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
बजरंगी हमे तो आधार तेरा है ॥

 

हम गरीबों का तू है सहारा,
सच्चा साथी समझ के पुकारा ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
बनवारी बतादो क्या विचार तेरा है ॥

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment