वीर हनुमाना अति बलवाना राम राम रसियो रे प्रभु मेरे मन बसियो रे (Veer Hanumana Ati Balwana Ram Naam Rasiyo Re Prabhu Mere Man Basiyo Re)

Veer Hanumana Ati Balwana Ram Naam Rasiyo Re Prabhu Mere Man Basiyo Re
वीर हनुमाना अति बलवाना राम राम रसियो रे प्रभु मेरे मन बसियो रे

 

वीर हनुमाना अति बलवाना राम राम रसियो रे
प्रभु मेरे मन बसियो रे 

 

तू राम राम रटियो रे मेरे मन बसियो रे
वीर हनुमाना अति बलवाना राम राम रसियो रे

 

जो कोई आये , अर्ज़ लगाये , सब की सुनियो रे
प्रभु मेरे मन बसियो रे

 

बजरंगी बाला , फेरूँ तेरी माला , विनती सुनियो रे
प्रभु मेरे मन बसियो रे

 

ना कोई संगी हाथ की तंगी जल्दी हरियो रे
प्रभु मेरे मन बसियो रे

 

अर्जी हमारी , मर्ज़ी तुम्हारी , कृपा करियो रे
प्रभु मेरे मन बसियो रे

 

तन पे लंगोटा , हाथ में सोंटा , चिंता हरियो रे
प्रभु मेरे मन बसियो रे

 

संकट मोचन , नाम तिहारो , संकट हरियो रे
प्रभु मेरे मन बसियो रे

 

राम जी का प्यारा , सिया का दुलारा , दर्शन दीजो रे
प्रभु मेरे मन बसियो रे

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment