आपका कीर्तन है साँवरे आ जाओ दरश हमें दे जाओ (Aapka Kirtan Hai Sanwre Aa Jao Darash Dikha Jao)

Aapka Kirtan Hai Sanwre Aa Jao Darash Dikha Jao
आपका कीर्तन है साँवरे आ जाओ दरश हमें दे जाओ

 

तर्ज – चैन मेरा लूट लिया

 

आपका , कीर्तन है… साँवरे , आ जाओ,….-2
आजाओ , साँवरे , आ जाओ… साँवरे , आ जाओ
आपका , कीर्तन है… साँवरे , आ जाओ
साँवरे , आ जाओ-2,…. दरश , हमें , दे जाओ।।
साँवरे , आ जाओ…

 

फूलो का …बंगला , बनवाया,…-2
भात , भात का …. अत्तर , मंगाया,..-2
नजारा , उत्तम है,…साँवरे , आ जाओ।।(१)

 

थक गए , तेरे … भक्त रिझाते,
अटको ना , प्रभु … आते आते,
मिलन का , मौसम है,… साँवरे , आ जाओ।।(२)

 

दूर , दूर से… ,भक्त ,पधारे,
श्याम , श्याम …. श्री श्याम , उचारे,
इरादा , दरशन है,…. साँवरे , आ जाओ।।(३)

 

अरजी करना .. काम हमारा,
दिल मे , बसा … प्रभु , नाम तुम्हारा,
“नन्दू” , मन , मन्दिर है….,साँवरे , आ जाओ।।(४)
आपका कीर्तन है,साँवरे आ जाओ

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment