Aapki Kripa Se Ghar Sansar Chalta Hai Prem Se Bhojan Hume Do Waqt Milta Hai
आपकी किरपा से घर संसार चलता है प्रेम से भोजन हमे दो वक़्त मिलता है
आपकी , किरपा से … घर , संसार , चलता है…-2
प्रेम से , भोजन … हमे , दो वक़्त , मिलता है …2
खाटू नरेश …खाटू नरेश … खाटू नरेश जय हो
जब से , तेरी … पूजा , की है…देखा है …ये , अंजाम
काम जो , अटके पड़े थे … बन , गए वो काम…2
करके तेरी , नोकरी … परिवार , चलता है …-2
प्रेम से , भोजन … हमे , दो वक़्त , मिलता है …2
ना है , चिंता … ना , फिकर है … आपका , है साथ
छा गई , जीवन मे खुशिया … बीती , काली रात …2
नाम से , तेरे , ये दिन … उगता है , ढलता है …2
प्रेम से , भोजन … हमे , दो वक़्त , मिलता है …2
हम गरीबो , का सहारा … तू , हमारा है
नाव मेरी , तू चलाये … तो , गुजारा है ….-2
आपकी , मर्जी बिना ना … पत्ता , हिलता है …2
प्रेम से , भोजन … हमे , दो वक़्त , मिलता है …2