Aapke Shree Charno Me Umar Kat Jaye Sari
आपके श्री चरणों में उमर कट जाये सारी
तर्ज – श्याम तेरे भरोसे / थोड़ा सा प्यार हुआ है
आपके श्री चरणों में, उमर कट जाये सारी-2
जिधर भी देखु दिखे -2, युगल छवि श्याम तिहारी
श्याम तुम स्वामी मेरे, स्वामिनी राधेरानी-2
युगल चरणों को निहारत, कटे मेरी जिन्दगानी-2
मैं तो चाकर हूं तेरा-2 ओऽऽऽऽ चाकरी लागे है प्यारी
आपके श्री चरणों में………………
पाँव में बांध घुंघरू, हाथ करताब लिया है-2
नयन में छवि बसा के तुम्हें ही याद किया है-2
नाचूँ कीर्तन में तेरे-2 ओऽऽऽऽ नाचे जो मीरा प्यारी
आपके श्री चरणों में ……………..
दूर अब तुमसे रहना, नहीं मंजूर है मुझको-2
पास तुम्हें आना पड़ेगा, सुनो हे प्यारे तुमको-2
‘नन्दू’ दिलदार दिलों पर ओऽऽऽऽ लगी बस छाप तुम्हारी
आपके श्री चरणों में……………..