आपके श्री चरणों में उमर कट जाये सारी (Aapke Shree Charno Me Umar Kat Jaye Sari)

Aapke Shree Charno Me Umar Kat Jaye Sari
आपके श्री चरणों में उमर कट जाये सारी

 

तर्ज – श्याम तेरे भरोसे / थोड़ा सा प्यार हुआ है

 

आपके श्री चरणों में, उमर कट जाये सारी-2
जिधर भी देखु दिखे -2, युगल छवि श्याम तिहारी

 

श्याम तुम स्वामी मेरे, स्वामिनी राधेरानी-2
युगल चरणों को निहारत, कटे मेरी जिन्दगानी-2
मैं तो चाकर हूं तेरा-2 ओऽऽऽऽ चाकरी लागे है प्यारी
आपके श्री चरणों में………………

 

 पाँव में बांध घुंघरू, हाथ करताब लिया है-2
नयन में छवि बसा के तुम्हें ही याद किया है-2
नाचूँ कीर्तन में तेरे-2 ओऽऽऽऽ नाचे जो मीरा प्यारी
आपके श्री चरणों में ……………..

 

 दूर अब तुमसे रहना, नहीं मंजूर है मुझको-2
पास तुम्हें आना पड़ेगा, सुनो हे प्यारे तुमको-2
‘नन्दू’ दिलदार दिलों पर ओऽऽऽऽ लगी बस छाप तुम्हारी
आपके श्री चरणों में……………..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment