Aapne Layak Jo Samjha Meharbani Aapki Varna Hum To Aapke Kabil Nhi
आपने लायक जो समझा मेहरबानी आपकी वरना हम तो आपके काबिल नही
आपने लायक जो समझा , मेहरबानी आपकी
वरना हम तो , आपके काबिल नही , काबिल नही।।
आप जिन पर मेहरबां हो जाते है-2
उनकी कस्ती तर गई , डूबी नही , डूबी नही।।
आपने लायक जो समझा….
आपकी दरिया दिली मशहूर है-2
रहमतों से आपकी , गाफिल नही , गाफिल नही।।
आपने लायक जो समझा…
गलतियां नंदू करी , गिनती नही -2
फिर भी हम तो गैरो में , शामिल नही , शामिल नही।।
आपने लायक जो समझा….
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।। ।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।। ।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।