Aayega Aayega Aayega Lile Chadh Sanwra Aagega
आयेगा आयेगा आयेगा लीलै चढ़ साँवरा आयेगा
तर्ज – आयेगी-आयेगी-आयेगी किसी को / जयकारा जयकारा
आयेगा ..आयेगा ..आयेगा … लीलै चढ़ , साँवरा , आयेगा …2
मेरा , श्याम , कृपालु है … वो , बड़ा , दयालु है…2
लायेगा … लायेगा … लायेगा … खुशियाँ , हजारों , संग लायेगा
आयेगा ..आयेगा ..आयेगा … लीलै चढ़ , साँवरा , आयेगा …2
हारे का , वो ही , सहारा है … वो , सच्चा , साथी , हमारा है …2
जो , बन जाये , मांझी , मेरा … फिर , दूर कहाँ , किनारा है …2
आयेगा ..आयेगा ..आयेगा … लीलै चढ़ , साँवरा , आयेगा
लायेगा … लायेगा … लायेगा … खुशियाँ , हजारों , संग लायेगा
इस , बेदर्दी , दुनिया , में वो … मेरा , अपना बनकर , आयेगा…2
मेरी सूनी , बगियां में , एकदिन … माली , बन , फूल खिलायेगा…2
आयेगा ..आयेगा ..आयेगा … लीलै चढ़ , साँवरा , आयेगा
लायेगा … लायेगा … लायेगा … खुशियाँ , हजारों , संग लायेगा
इस , अँधियारे , जीवन में , तो … मेरा श्याम , उजाला , लायेगा…2
हारा , ‘निर्मल’ , जगवालों से … वो , श्याम , सहारा पायेगा…2
आयेगा ..आयेगा ..आयेगा … लीलै चढ़ , साँवरा , आयेगा
लायेगा … लायेगा … लायेगा … खुशियाँ , हजारों , संग लायेगा