आयेगा आयेगा आयेगा लीलै चढ़ साँवरा आयेगा (Aayega Aayega Aayega Lile Chadh Sanwra Aagega)

Aayega Aayega Aayega Lile Chadh Sanwra Aagega
आयेगा आयेगा आयेगा लीलै चढ़ साँवरा आयेगा

 

तर्ज – आयेगी-आयेगी-आयेगी किसी को / जयकारा जयकारा

 

आयेगा ..आयेगा ..आयेगा … लीलै चढ़ , साँवरा , आयेगा …2
मेरा , श्याम , कृपालु है … वो , बड़ा , दयालु है…2
लायेगा … लायेगा … लायेगा … खुशियाँ , हजारों , संग लायेगा
आयेगा ..आयेगा ..आयेगा … लीलै चढ़ , साँवरा , आयेगा …2

 

हारे का , वो ही , सहारा है … वो , सच्चा , साथी , हमारा है …2
जो , बन जाये , मांझी , मेरा … फिर , दूर कहाँ , किनारा है …2
आयेगा ..आयेगा ..आयेगा … लीलै चढ़ , साँवरा , आयेगा
लायेगा … लायेगा … लायेगा … खुशियाँ , हजारों , संग लायेगा

 

इस , बेदर्दी , दुनिया , में वो … मेरा , अपना बनकर , आयेगा…2
मेरी सूनी , बगियां में , एकदिन … माली , बन , फूल खिलायेगा…2
आयेगा ..आयेगा ..आयेगा … लीलै चढ़ , साँवरा , आयेगा
लायेगा … लायेगा … लायेगा … खुशियाँ , हजारों , संग लायेगा

 

इस , अँधियारे , जीवन में , तो … मेरा श्याम , उजाला , लायेगा…2
हारा , ‘निर्मल’ , जगवालों से … वो , श्याम , सहारा पायेगा…2
आयेगा ..आयेगा ..आयेगा … लीलै चढ़ , साँवरा , आयेगा
लायेगा … लायेगा … लायेगा … खुशियाँ , हजारों , संग लायेगा

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment