Aata Raha Hai Sanwra Aata Rahega Dino Ki Laaj Sanwra Bachata Rahega
आता रहा है साँवरा आता ही रहेगा दीनो की लाज साँवरा बचाता ही रहेगा
आता रहा है साँवरा आता ही रहेगा ।।
दीनो की लाज साँवरा बचाता ही रहेगा ।।
गिरते हुए को और भी गिराता है जहाँ
गिरते हुए को थाम ले ऐसा कोई कहाँ
गिरते हुये को श्याम उठाता ही रहेगा..
हारे का साथ देने की मुश्किल बड़ी डगर
देकर के दान शीश का वो हो गया अमर
माँ को दिया वचन वो, निभाता ही रहेगा..
हालात से जो हार कर दरबार आ गया
“सूरज” वो इनसे जीत का वरदान पा गया
हारे हुए को श्याम जिताता ही रहेगा..
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।। ।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।। ।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।