आता रहूँ गाता रहूँ श्याम तुम्हें मैं रिझाता रहूँ (Aata Rahu Gaata Rahu Shyam Tumhe Main Rijhata Rahu)

Aata Rahu Gaata Rahu Shyam Tumhe Main Rijhata Rahu
आता रहूँ गाता रहूँ श्याम तुम्हें मैं रिझाता रहूँ

 

तर्ज – जीना यहाँ मरना यहाँ

 

आता रहूँ गाता रहूँ, श्याम तुम्हें मैं रिझाता रहूँ 
मेरे इस दिल की तम्मना है ये देखुँ तुझे मुस्कुराता रहूँ ।। टेर ।।

 

दाता तेरे दरबार में हर पल ही खुशियों की भरमार है
मन को मेरे भाता है तूँ मुझको सदा तेरी दरकार है
सुनता है तूँ मन की मेरी, तुझकाे मैं आके सुनाता रहूँ ।। û ।।

 

तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं पहचान मेरी है तुझसे प्रभु
तूने किये हैं उपकार जो अहसान तेरे हैं मुझपे प्रभु
मालिक मेरे महाजन मेरे, चरणों में सर को झुकाता रहूँ ।। ü ।।

 

पथ में तेरे जाे प्रेमी मिले अपनाें से बढ़कर वाे अपने लगे
देखुँ जिध्र लगता है यूँ सारे के सारे मेरे हैं सगे
‘बिन्नु’ को जाे तूँ दे रहा, वो भाव इनमें  लुटाता रहूँ ।। ý ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment