Bar Bar Tumhe Kya Batlau Apne Man Ki Baat Choti Si Arji Meri Ab To Sunlo He Naath
बार बार तुम्हें क्या बतलाऊँ अपने मन की बात छोटी सी अर्जी मेरी अब तो सुनो है नाथ
तर्ज – बड़ी दूर से दौड़ रयो तेरे /
बार बार मैं तुम्हे पुकारूँ
बार बार तुम्हें क्या बतलाऊँ,अपने मन की बात
छोटी सी अर्जी मेरी,अब तो सुनो है नाथ।।
कब से तुम्हें पुकार रहा है दास तेरा,
तुम आओगे ये पक्का विश्वास मेरा,
तेरे भरोसे काट रहा हूँ,संकट के दिन रात।।(१)
तेरी बाट निहार रही अखियाँ मेरी,
अन्तर्यामी श्याम लगाई क्यों दैरी,
क्षमा करो है दीन दयालु,मेरे सब अपराध।।(२)
नजर दया की करदो है करुणा सागर,
करता हूँ अरदास सम्भालो अब आकर,
बीत गई सो बात गई अब,रख दो सिर पर हाथ।।(३)
“बिन्नू” की अर्जी को अब स्वीकार करो,
दास हूँ तेरा मुझको मत इंकार करो,
तुम ही मेरे इष्ट देव हो,तुम ही हो पितु मात।।(४)
छोटी सी अर्जी मेरी,अब तो सुनो है नाथ
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।