Chale Shyam Sundar Se Milne Sudama Gaate Chale Man Me Hare Krishna Rama
चले श्याम सुन्दर से मिलने सुदामा गाते चले मनमें हरे कृष्ण रामा
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पूजा
चले श्याम सुन्दर से मिलने सुदामा
गाते चले मनमें हरे कृष्ण रामा
काँधे पर डोरी और लोटा लटकाये
चावल की पोटली बगल में दबाये
चलते छलते पहुँचे वो द्वारिका पुर धामा
गाते चले मन में हरे कृष्ण रामा
चले श्याम सुन्दर से मिलने सुदामा——
मंदिर के सामने सुदामा जी आये
अपने सिंहासन से हरि उठि धाये
घण्टों लिपट के रहे घनश्यामा
गाते चले मन में हरे कृष्ण रामा
चले श्याम सुन्दर से मिलने सुदामा——
अपने सिंहासन सुदामा बैठाये
अँसुवन हरि उनके पाँव धुलाये
भोजन परोसे रूकमिनि ललामा
जीमे सुदामा जिमावें धनश्यामा
चले श्याम सुन्दर से मिलने सुदामा——
हँस हँस के पूछे है कुँवर कन्हाई
क्या भेट हमको जो भेजी भौजाई
चावल चबावे हरि दिये धन धामा
गाते चले मन में हरी कृष्ण रामा
चले श्यामसुन्दर से मिलने सुदामा—
एक मुट्ठी दो मुट्ठी तीसरी उठाई
रुकमिणिजी कान्हा का हाथ दवाई
दो लोक दिये प्रभू कृपा बरषाई
हम सब कहाँ जायंगे बोलो न मुरारी
चले श्याम सुन्दर से मिलने सुदामा ——
गाते चले मन में हरे कृष्ण रामा
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।