चांदी के दरवाजे तेरे फूलो का श्रृंगार (Chandi Ke Darbaje Tere Phulo Ka Shringaar)

Chandi Ke Darbaje Tere Phulo Ka Shringaar Ek Tu Hi Dhanvan Baba Sanwariya Sarkar
चांदी के दरवाजे तेरे फूलो का श्रृंगार एक तू ही धनवान है बाबा सावरिया सरकार

 

तर्ज – चांदी जैसा रंग है तेरा

 

।।दरबार जबसे , देखा हमने , हम हो गए , तेरे दीवाने
क्या कहूं , कन्हिया प्यारे , हम हो गए , बस तुम्हारे।।

 

चांदी के , दरवाजे तेरे ,… फूलो का , श्रृंगार
एक,  तू ही , धनवान है ,बाबा ,… सावरिया , सरकार

 

बदल बदल कर , बागा पहने… , काजल , खूब लगाए
कजरारी , आंखों से , बाबा.. , पागल , खूब बनाये।।…-2
नजर कहीं , लग जाये ना , तुझको -2, …लेउँ , नजर उतार
एक तू ही , धनवान है बाबा …

 

।।रोको जरा कन्हैया , मेरी जान जा रही है
कातिल निगाहे तेरी , अंतर करा रही है।।

 

सोना चांदी , हीरे मोती …, धुली , तेरे दर की
डयोढ़ी पर , हनुमान विराजे .. , शोभा , तेरे दर की।।…-2
बाएं , गोपीनाथ , विराजे -2…, संग , राधे सरकार
एक तू ही , धनवान है बाबा …

 

प्रेम का , जाल , बिछा कर , बाबा .., सब को , काबू करता
इतर की , खुशबू से , मेरा , …बाबा , दिल , बेकाबू करता।।…-2
छेल छबीले , सावरिया मेरे -2…, तू है , बड़ा , कमाल
एक तू ही , धनवान है बाबा …

 

तू जिस , रस्ते से , गुजरे वो… फूलो से , खिल जाय
तेरी इक , मुस्कान से बाबा … लाखो दिल , खिल जाय।।…-2
कहे कन्हिया , सुन सावरिया-2 …तेरे दर , की है दरकार
एक तू ही , धनवान है बाबा …

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment