Charno Ka Pujari Hu Tere Dar Ka Bhikari Hu
चरणों का पुजारी हु तेरे दर का भिखारी हु जिंदगी दाव पे रख दी प्रभु ऐसा जुआरी हु
तर्ज – संसार है इक नदिया
चरणों का , पुजारी हु … तेरे , दर का , भिखारी हु -2
जिंदगी , दाव पे , रख दी … प्रभु , ऐसा , जुआरी हु
चरणों का , पुजारी हु … तेरे , दर का , भिखारी हु
ये , मेरी , हकीकत ह … चहु , और , मुसीबत ह
हारा , हुआ , प्राणी हु … सुनले , यदि , फुरसत ह…. -2
उमरा , तेरी ,यादो में … प्रभु , क्या ना , गुजारी हु -2
जिंदगी , दाव पे , रख दी … प्रभु , ऐसा , जुआरी हु
चरणों का , पुजारी हु … तेरे , दर का , भिखारी हु
रुख , नेख , मिलावो तो … दिल , दिल से , लगावो तो
मुददत्त , से जो , प्यासा हु … दो , घूंट , पिलावो तो ….. -2
तस्वीर , अदा , तेरी … इस , दिल में , उतारी हु -2
जिंदगी , दाव पे , रख दी … प्रभु , ऐसा , जुआरी हु
चरणों का , पुजारी हु … तेरे , दर का , भिखारी हु
हर , बात , समझते हो … अंनजान भी , बनते हो
नाराजी ह , क्या , ऐसी … दिलदार , न मनते , हो …..-2
दीवाना हु , जिस , दिन से … छवि , नेक , निहारी हु -2
जिंदगी , दाव पे , रख दी … प्रभु , ऐसा , जुआरी हु
चरणों का , पुजारी हु … तेरे , दर का , भिखारी हु
शिव , श्याम , बहादुर के … दो , नैनो की , ज्योति हो
करुणा ही , तेरी , प्यारे … बदनाम , जो , होती हो ….-2
कहने भी , नही , पाता … नौकर , सरकारी हु -2
जिंदगी , दाव पे , रख दी … प्रभु , ऐसा , जुआरी हु
चरणों का , पुजारी हु … तेरे , दर का , भिखारी हु -2
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।