ढोल नगाड़ा बाजन लागे धरती अंबर नाचन लागे कि मेला श्याम धनी का आया (Dhol Nagada Bajan Lage Dharti Ambar Nachan Lage Mela Shyam Dhani Ka Aaya)

Dhol Nagada Bajan Lage Dharti Ambar Nachan Lage Mela Shyam Dhani Ka Aaya
ढोल नगाड़ा बाज लागे धरती अंबर नाचन लागे कि मेला श्याम धनी का आया

 

तर्ज – खाइके पान बनारस वाला

 

।।फाग का रंग चढ़ा है सब पर, क्यों तू देर लगा
 श्याम कुंड में डुबकी लगा ले , तेरा जन्म सफल हो जाय।।

 

ओ ढोल नगाड़ा बाजन लागे , धरती अंबर नाचन लागे -2
हो खाटू जी में , मची धमाल , उड़े है , रंग अबीर गुलाल 
कि मेला , श्याम धनी का आया ।। …2

 

चलो खाटू नगरिया , देवी देव भी सारेये, …2 आये आये
 रींगस से खाटू , क्या गजब नजारे छाये ,…2 छाए छाये
 कोई पैदल चलकर आए , कोई पेट पलनिया आयेहा हा
 हाथ हाथों में धजा उठा कर , कोई जय जयकार लगाये
 है नजरा ये ..2 बड़ा कमाल , कि मेला श्याम धनी का आया
के ढोल नगाड़ा बाज लागे ….

 

बड़ी दूर दूर से , श्याम भक्तों की , आई टोली -2…हा टोली टोली 
बन ठन के बैठा , बाबा भक्तों से खेलने होली…2 , हा होली होली
 फागुन की रुत है आई , भक्तों में मस्ती छाई , .. 2हा हा
श्याम के रंग में रंगे है सारे , सारी सुध बुध बिसराय 
हुए खुशियों से -2 , मालामाल , के मेला श्याम धनी का आया 
ढोल नगाड़ा बाज लागे ….

 

जिसे श्याम संभाले , उसके जीवन में दुख ना आए –2, ना आए  ना आए 
इनकी ही दया से , मोहित खुशियां वो रोज मनाये.. 2…मनाये मनाये
संकट भी पल में काटे , अन धन और लक्ष्मी बांटे …2
सांसों की जरूरत , होने पर भी , श्याम कभी ना नाटे 
बाबा करता है -2.. सबको निहाल , मेला श्याम धनी का आया 
ढोल नगाड़ा भजन लागे…

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment