एक भरोसा श्याम का एक सहारा श्याम का मतलब का बेदर्द ज़माना अब मेरे किस काम का (Ek Bharosa Shyam Ka Ek Sahara Shyam Ka)

Ek Bharosa Shyam Ka Ek Sahara Shyam Ka
एक भरोसा श्याम का एक सहारा श्याम का

 

तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले

 

एक भरोसा , श्याम का, ..एक सहारा , श्याम का
मतलब का , बेदर्द ज़माना …अब , मेरे , किस काम का ।।

 

ये चाहे , गमगीन , हवाओं को, … खुशियों मे , बदल दे
ये फल देना , चाहे , तो फिर,…. आज दे , चाहे , कल दे।।…-2
करमों का फल , मिलेगा , सब को-2…, रावण , हो या , राम का
एक भरोसा श्याम का, एक सहारा श्याम का..

 

इनके , दम पर , चाँद सितारे … छुपते , और निकलते है 
इंसा के , हालात , घङी और ….. पलपल , रंग बदलते है 
फल की चिंता , छोङ , किये जा … भजन , प्रभु के , नाम का 
एक भरोसा श्याम का, एक सहारा श्याम का ।।

 

जो करते , दुनिया पे , भरोसा .. वो , चिंता में , होते है
जो करते , बाबा पे , भरोसा … चैन की , नींद , वो सोते है 
संजु , पहरेदार , कन्हैया …. उनके , सुबह ओ , शाम का
एक भरोसा श्याम का, एक सहारा श्याम का ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment