Ek Bharosa Shyam Ka Ek Sahara Shyam Ka
एक भरोसा श्याम का एक सहारा श्याम का
तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले
एक भरोसा , श्याम का, ..एक सहारा , श्याम का
मतलब का , बेदर्द ज़माना …अब , मेरे , किस काम का ।।
ये चाहे , गमगीन , हवाओं को, … खुशियों मे , बदल दे
ये फल देना , चाहे , तो फिर,…. आज दे , चाहे , कल दे।।…-2
करमों का फल , मिलेगा , सब को-2…, रावण , हो या , राम का
एक भरोसा श्याम का, एक सहारा श्याम का..
इनके , दम पर , चाँद सितारे … छुपते , और निकलते है
इंसा के , हालात , घङी और ….. पलपल , रंग बदलते है
फल की चिंता , छोङ , किये जा … भजन , प्रभु के , नाम का
एक भरोसा श्याम का, एक सहारा श्याम का ।।
जो करते , दुनिया पे , भरोसा .. वो , चिंता में , होते है
जो करते , बाबा पे , भरोसा … चैन की , नींद , वो सोते है
संजु , पहरेदार , कन्हैया …. उनके , सुबह ओ , शाम का
एक भरोसा श्याम का, एक सहारा श्याम का ।।