एक बार हमसें साँवरे नजरें मिलाइये नजरें मिलाके श्याम ज़रा मुस्कुराइये (Ek Baar Humse Sanwre Najre Milaiye Najre Milake Shyam Muskuraiye)

Ek Baar Humse Sanwre Najre Milaiye Najre Milake Shyam Muskuraiye
एक बार हमसें साँवरे नजरें मिलाइये नजरें मिलाके श्याम ज़रा मुस्कुराइये

 

तर्ज – जब हम सिमटके आपकी

 

एक बार , हमसें साँवरे, …नजरें , मिलाइये,
नजरें मिलाके , श्याम, …ज़रा ,… मुस्कुराइये ।।

 

नजरें , हमारी , आपकी… चौखट,  पे हैं लगी,
कबसें , निहारें राह ,  बिचारी …खड़ी-खड़ी,
नज़रों पे , कर , रहम … इन्हें, ना सताइये ।।
एक बार , हमसें साँवरे……

 

ये जानकर , भी , आप यहीं …आस-पास हैं,
फिर भी , समझ ना , आये ये दिल …क्यूँ ,उदास है,
जज्बात , दिल के , जान ज़रा, …पास आइये ।।
एक बार , हमसें साँवरे……

 

दिल को तो , हमने , आपके …चरणों में , रख दिया,
दुनिया हमारी , आप हैं …इतना , समझ लिया,
अब आप , अपने हाथ से…, इसको सजाइये ।।
एक बार , हमसें साँवरे……

 

प्रहलाद सा , बनूँ , प्रभु … हनुमत सी , भक्ति हो,
गाऊँ , भजन मैं , झूम के …मीरां सी , मस्ती हो,
‘नन्दू’ , गले से , अपने,… गले तो , लगाइये ।।
एक बार , हमसें साँवरे……

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment