Ek Baar Humse Sanwre Najre Milaiye Najre Milake Shyam Muskuraiye
एक बार हमसें साँवरे नजरें मिलाइये नजरें मिलाके श्याम ज़रा मुस्कुराइये
तर्ज – जब हम सिमटके आपकी
एक बार , हमसें साँवरे, …नजरें , मिलाइये,
नजरें मिलाके , श्याम, …ज़रा ,… मुस्कुराइये ।।
नजरें , हमारी , आपकी… चौखट, पे हैं लगी,
कबसें , निहारें राह , बिचारी …खड़ी-खड़ी,
नज़रों पे , कर , रहम … इन्हें, ना सताइये ।।
एक बार , हमसें साँवरे……
ये जानकर , भी , आप यहीं …आस-पास हैं,
फिर भी , समझ ना , आये ये दिल …क्यूँ ,उदास है,
जज्बात , दिल के , जान ज़रा, …पास आइये ।।
एक बार , हमसें साँवरे……
दिल को तो , हमने , आपके …चरणों में , रख दिया,
दुनिया हमारी , आप हैं …इतना , समझ लिया,
अब आप , अपने हाथ से…, इसको सजाइये ।।
एक बार , हमसें साँवरे……
प्रहलाद सा , बनूँ , प्रभु … हनुमत सी , भक्ति हो,
गाऊँ , भजन मैं , झूम के …मीरां सी , मस्ती हो,
‘नन्दू’ , गले से , अपने,… गले तो , लगाइये ।।
एक बार , हमसें साँवरे……