है मतवाला मेरा रखवाला लाल लंगोटे वाला रोम रोम में राम बसाये जपत राम की माला (Hai Matwala Mera Rakhwala Lal Langotewala Rom Rom Me Ram Basaye Japat Ram Ki Mala)

Hai Matwala Mera Rakhwala Lal Langotewala Rom Rom Me Ram Basaye Japat Ram Ki Mala
है मतवाला मेरा रखवाला लाल लंगोटे वाला रोम रोम में राम बसाये जपत राम की माला हो बाबा मेरा ये सालासर वाला मेहँदीपुर वाला

 

है मतवाला, मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला
हो बाबा, मेरा , ये सालासर वाला….
हो बाबा , मेरा , ये मेहँदीपुर वाला….
है मतवाला, मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला
हो बाबा ,  मेरा , ये सालासर वाला….
हो बाबा, मेरा, ये पूनरासर वाला….
रोम – रोम में , राम बसाये….
रोम – रोम में , राम बसाये …..
जपत राम, की माला
हो बाबा मेरा……….

 

राम काज, करने ,अवतारे,… राम प्रभु के , काज सावारे -2
अंजनी पुत्र – राम के प्यारे…, सीता राम , हृदय में धारे -2
वीर है बंका,तोनी जनि लंका -2…., लंक जला, झट डाला
हो बाबा, मेरा , ये सालासर वाला….
हो बाबा , मेरा , ये मेहँदीपुर वाला….
है मतवाला, मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला
हो बाबा ,  मेरा , ये सालासर वाला….
हो बाबा, मेरा, ये पूनरासर वाला….
रोम – रोम में , राम बसाये…. रोम – रोम में , राम बसाये
जपत राम, की माला
हो बाबा मेरा……….

 

बान लगा जब, लक्समन जी को, …पर्वत धोला, लाय उठाके -2
राम प्रभु को ,धीर बंधाये, ….लक्समन जी के प्राण बचाये -2
पवन वेग से (उड़ उड़) उड़ने वाला,-2……..
अदभुत रूप, निराला
हो बाबा, मेरा , ये सालासर वाला….
हो बाबा , मेरा , ये मेहँदीपुर वाला….
है मतवाला, मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला
हो बाबा ,  मेरा , ये सालासर वाला….
हो बाबा, मेरा, ये पूनरासर वाला….
रोम – रोम में , राम बसाये…. रोम – रोम में , राम बसाये
जपत राम, की माला
हो बाबा मेरा……….

 

भक़्त पुकारे, जब कोई सच्चा,… महाबली जी, करते रक्षा -2
भूत पिशाच ,निकट नही आये, ….महावीर जो, नाम सुनाये -2
प्रगट कृपाला, दीन दयाला-2…..,
जग में करे, उजाला
हो बाबा, मेरा , ये सालासर वाला….
हो बाबा , मेरा , ये मेहँदीपुर वाला….
है मतवाला, मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला
हो बाबा ,  मेरा , ये सालासर वाला….
हो बाबा, मेरा, ये पूनरासर वाला….
रोम – रोम में , राम बसाये…. रोम – रोम में , राम बसाये
जपत राम, की माला
हो बाबा मेरा……….

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment