हे दुःख भन्जन मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार पवनसुत विनती बारम्बार (He Dukh Bhanjan Maruti Nandan Sun Lo Meri Pukar Pawan Sut Vinti Barambaar)

He Dukh Bhanjan Maruti Nandan Sun Lo Meri Pukar Pawan Sut Vinti Barambaar
हे दुःख भन्जन मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार पवनसुत विनती बारम्बार

 

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन -2…सुन लो , मेरी पुकार -2
पवनसुत , विनती बारम्बार – 2

 

अष्ट सिद्धि नव , निधि के दाता…दुखियों के तुम , भाग्यविधाता -2
सियाराम के , काज संवारे -2….मेरा कर , उद्धार
पवनसुत , विनती बारम्बार …पवनसुत , विनती बारम्बार
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन…सुन लो , मेरी पुकार
पवनसुत , विनती बारम्बार…पवनसुत , विनती बारम्बार

 

अपरम्पार है , शक्ति तुम्हारी…तुम पर रीझे , अवधबिहारी -2
भक्ति भाव से , ध्याऊं तोहे -2….कर दुखों से पार
पवनसुत , विनती बारम्बार..पवनसुत , विनती बारम्बार
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,…सुन लो , मेरी पुकार
पवनसुत , विनती बारम्बार…पवनसुत , विनती बारम्बार

 

जपूँ निरंतर , नाम तिहारा,…अब नहीं छोडूं , तेरा द्वारा -2
राम भक्त मोहे , शरण मे लीजे -2….भव सागर , से तार
पवनसुत , विनती बारम्बार…पवनसुत , विनती बारम्बार
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,…सुन लो , मेरी पुकार
पवनसुत , विनती बारम्बार…पवनसुत , विनती बारम्बार -2

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment