जब से मिला तू साँवरे किस्मत संवर गई मेरी अँधेरी जिंदगी अब रोशन हो गई (Jab Se Mila Tu Sanwre Kismat Sanwar Gai Meri Andheri Jindagi Ab Roshan Ho Gai)

Jab Se Mila Tu Sanwre Kismat Sanwar Gai Meri Andheri Jindagi Ab Roshan Ho Gai
जब से मिला तू साँवरे किस्मत संवर गई मेरी अँधेरी जिंदगी अब रोशन हो गई

 

जब से , मिला , तू साँवरे,… किस्मत , संवर गई …-2
मेरी , अँधेरी जिंदगी – मेरी , अँधेरी जिंदगी
अब , रोशन , हो गई
जब से , मिला , तू साँवरे,… किस्मत , संवर गई -…2

 

खेता , रहा हु , नाव मैं,… पतवार के , बिना -. 2
जन्मो , जन्म का , सावरे…, तेरा दास , मैं बना -…2
तेरी , दया से , अब मेरी – तेरी , दया से , अब मेरी
हालत , सुधर गई
जब से , मिला , तू साँवरे,… किस्मत , संवर गई -…2

 

खाता , रहा हूँ , ठोकरे.., दर दर की , मै सदा -…2
हाथो को , तूने , थाम के,…चलना , सिखा दिया-…2
तूने दिखाई , राह तो – तूने दिखाई , राह तो
मंजिल ही , मिल गयी
जब से , मिला , तू साँवरे,… किस्मत , संवर गई…-2

 

कान्हा , कभी न , छोड़ना,… अब , साथ तू , मेरा ..-2
यु ही , सदा , तू थामना , ..अब , हाथ , ये मेरा ..-2
तेरी , मैहर से , हर्ष की – तेरी , मैहर से , भक्त की
बगिया , निखर गई
जब से , मिला , तू  साँवरे, …किस्मत , संवर गई..-2

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment