जबसे मिला है तू खाटू वाले मुझको मेरा ठिकाना मिला (Jabse Mila Hai Tu Khatuwale Mujhko Mera Thikana Mila)

Jabse Mila Hai Tu Khatuwale Mujhko Mera Thikana Mila
जबसे मिला है तू खाटू वाले मुझको मेरा ठिकाना मिला

 

तर्ज – बड़े बेवफा है हुस्नवाले

 

जबसे मिला है तू खाटू वाले 
मुझको मेरा ठिकाना मिला 
अब ना कमी कोई लीलेवाले 
भटके को आशियाना मिला ….
जब से मिला …

 

मिट गई थी मेरी जीने की आरजू 
गम के साये हटे तुम हुए रूबरू 
कैसे तेरा करूं मैं अदा शुक्रिया 
बेरंग ख्वाबों को रंग डाले 
मुझको तेरा फ़साना मिला …
जब से मिला…

 

 दूर थी मंजिलें थे खफा रास्ते 
अपने क्या गैर क्या मतलबी यार थे 
थामा तूने यह दामन मेरे सांवरे 
हैरान है बाबा दुनिया वाले 
साथ तेरा सुहाना मिला ….
जब से मिला…

 

 दीप है यह मेरी ज्योति तू सांवरे 
भटका हूं सिंधु में मोती तू सांवरे 
तू मिला सब मिला और चाहूं मैं क्या 
निर्मल की बगिया के रखवाले 
तेरे दर आना-जाना मिला …
जब से मिला…

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment