जाने वाले एक संदेशा श्याम प्रभु से कह देना (Jane Wale Ek Sandesha Shyam Prabhu Se Kah Dena)

Jane Wale Ek Sandesha Shyam Prabhu Se Kah Dena
जाने वाले एक संदेशा श्याम प्रभु से कह देना

 

तर्ज – क्या मिलिये ऐसे लोगों से

 

जाने वाले एक संदेशा, श्याम प्रभु से कह देना,
एक दीवाना याद में रोये, उसको दर्शन दे देना ।।

 

जिसको बाबा श्याम बुलाये, किस्मत वाले होते हैं,
जो बाबा से मिल नहीं पाते, छुप-2 करके रोते हैं,
जितनी परीक्षा मेरी ली है, और किसी की ना लेना
एक दीवाना याद में रोये, उसको दर्शन दे देना ।।

 

तूने कौनसा काम किया है, दर पे तुझे बुलाया है,
मैंने कौनसा पाप किया है, दिल से मुझे भुलाया है,
एकबर मुझको दर पे बुलाले, इतनी कृपा कर देना
एक दीवाना याद में रोये, उसको दर्शन दे देना ।।

 

मुझको ये विश्वास है दिल में, मेरा बुलावा आयेगा,
शीश का दानी दर्शन देकर, मुझको गले लगायेगा,
उनको जाकर इतना कहना, मेरा भरोसा टूटे ना
एक दीवाना याद में रोये, उसको दर्शन दे देना ।।

 

कैसा लगता है मेरा बाबा, मुझको जरा बताओ तो,
क्या-2 लीलायें करता है, मुझको जरा सुनाओ तो,
‘बनवारी’ भगतों की दुहाई, मेरी तरफ से दे देना
एक दीवाना याद में रोये, उसको दर्शन दे देना ।।

 

श्री जयशंकर चौधरी ‘बनवारी’ द्वारा ‘क्या मिलिये ऐसे लोगों से, जिनकी फितरत छुपी रहे’ गीत की तर्ज़ पर रचित सुप्रसिद्ध भजन  ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment