दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम (Diwane Mujhe Le Chal Khatu Dhaam)

Diwane Mujhe Le Chal Khatu Dhaam
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम

 

तर्ज – कन्हैया ले चल परली पार

 

जहाँ बिराजे शीश का दानी, 
मेरा बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम ।।

 

तन-मन-धन सब इनके अर्पण, 
जीवन भी है इनके समर्पण,
नित्य करूँ मैं इनका अर्चन,
मनमंदिर में छवि निरखूँ मैं,
इनकी आठों याम ।।
दीवाने मुझे ले चल खाटूधाम…..

 

श्याम हमारे भोले-भाले, 
अपने भगतों के रखवाले,
खोले बंद किस्मत के ताले,
ऐसे देव दयालु के,
चरणों में मेरा प्रणाम ।।
दीवाने मुझे ले चल खाटूधाम…..

 

श्याम भरोसा – श्याम सहारा,
जीवन नाव का खेवनहारा,
भगतों की आँखों का तारा,
चौखट पर बस टेक लो माथा,
बनेंगे बिगड़े काम ।।
दीवाने मुझे ले चल खाटूधाम…..

 

श्याम वरण पर गोरे मन के,
दानवीर महाभारत रण के,
श्याम सहारे हैं जन-जन के,
श्यामसुन्दर जीवन धन मेरे,
आन-बान और शान ।।
दीवाने मुझे ले चल खाटूधाम…..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment