जय जय सालासर धाम संकटमोचन थारो नाम बाबा सारो म्हारा काम थारों ध्यान धरूँ (Jay Jay Salasar Dham Sankat Mochan Tharo Naam Saaro Mahara Kaam Thaaro Dhyan Dharu)

Jay Jay Salasar Dham Sankat Mochan Tharo Naam Saaro Mahara Kaam Thaaro Dhyan Dharu
जय जय सालासर धाम संकटमोचन थारो नाम बाबा सारो म्हारा काम थारों ध्यान धरूँ

 

जय जय , जय सालासर धाम…जय जय , जय सालासर धाम 
संकटमोचन , थारो नाम…बाबा , सारो , म्हारा काम …थारों , ध्यान धरूँ
हो ..थारो , ध्यान धरु …जय जय , जय सालासर धाम
हो… लाग्यो , लक्ष्मण रे , जद बाण .-2… बाबा , आप बचाया , प्राण …-3
थारो , कितरो करूं , बखान – थारों , ध्यान धरूँ
हो थारों , ध्यान धरूँ.-2… जय जय …..

 

हो.. रावण , कितनो हो , मगरूर -2…जिणरो , गरब , कियो थे , चूर ….-3
म्हारी अर्ज , करो मंजूर….थारों , ध्यान धरूँ,
हो , थारों , ध्यान धरूँ….जय जय …..

 

हो…पैदल , आऊं , थारी जात .-2… साथी , संगलिया , रे साथ….. -3
बाबा , राख्या , सिर पे हाथ …. थारों , ध्यान धरूँ,
हो थारों , ध्यान धरूँ ….जय जय …..

 

हो… म्हारी , नाव पड़ी , मझधार..-2….  बाबा ,थे  हो , खेवनहार -…3
मैं हूँ , दीन दुखी , लाचार … थारों , ध्यान धरूँ,
हो थारों , ध्यान धरूँ … जय जय …..

 

हो … थाने , लूल लूल , करूँ प्रणाम … था बिन , मिले ना , सीता राम -3
निशदिन , रटूं आपरो , नाम …. थारों , ध्यान धरूँ,
हो थारों , ध्यान धरूँ … जय जय …..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment