छोड़ दिया इसने जमाना लगता ह मुझको तो ये राम दीवाना लगता ह (Chod Diya Isne Jamana Lagta Hai Mujhko To Ye Ram Deevana Lagta Hai)

Chod Diya Isne Jamana Lagta Hai Mujhko To Ye Ram Deevana Lagta Hai
छोड़ दिया इसने जमाना लगता ह मुझको तो ये राम दीवाना लगता ह

 

।। राम की भक्ति , राम की करता पूजा
    श्री राम का ऐसा दीवाना , कोई और न दूजा
   राम नाम की चादर ओढ़े , राम नाम की माला
   छोड़ जगत को राम चरन में , इसने डेरा डाला ।।

 

छोड़ दिया , इसने …जमाना , लगता ह -2
. मुझको , तो ये , राम दीवाना , लगता ह…..2
राम नाम की , धुन में , ये , मतवाला ह -2…..
श्री राम , का भक्त , ये बजरंग , बाला ह….छोड़ दिया…

 

इसे ना , भूख ह , धन की …इसे ना , भूख ह , दौलत की -2
इसे ना , भूख , शोहरत की … इसे ना , भूख , इज्जत की -2
अच्छा , राम को, भजन सुनना , लगता ह -2…
मुझको , तो ये , राम दीवाना , लगता ह…..2
राम नाम की , धुन में , ये , मतवाला ह ….
श्री राम , का भक्त , ये बजरंग , बाला ह….छोड़ दिया……

 

ये हमेशा , ध्यान , धरता ह ….ये अपनी , आँख को , मीचे -2
जहाँ पे , राम जाते ह …. ये जाता, ह राम , के पीछे -2
सेवा मे , जीवन , बिताना , लगता ह-2 ….
मुझको , तो ये , राम दीवाना , लगता ह…..2
राम नाम की , धुन में , ये , मतवाला ह ….
श्री राम , का भक्त , ये बजरंग , बाला ह….छोड़ दिया…

 

ह , इसके पास , जो कुछ भी …ये , श्री राम , को देदे -2
अगर , श्री राम , कह दे तो …..ये , अपनी , जान भी , देदे -2
पहले का , कर्जा , चुकाना लगता ह-2….
मुझको , तो ये , राम दीवाना , लगता ह…..2
राम नाम की , धुन में , ये , मतवाला ह …
श्री राम , का भक्त , ये बजरंग , बाला ह….छोड़ दिया…

 

जहाँ , श्री राम , की सेवा …. वहाँ , हनुमान , होते ह -2
जहाँ , हनुमान , की पूजा …. वहाँ , श्री राम , होते ह -2
बनवारी , रिश्ता पुराना , लगता ह .-2…
मुझको , तो ये , राम दीवाना , लगता ह…..2
राम नाम की , धुन में , ये , मतवाला ह …
श्री राम , का भक्त , ये बजरंग , बाला ह…छोड़ दिया…

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment