Cham Cham Cham Ghunghru Baje Masti Main Aise Nache Dekhe Na Subh Aur Shaam Ram Diwana Hanuman
छम छम छम घुँघरू बाजे मस्ती में ऐसे नाचे देखे ना सुबह और शाम राम दीवाना हनुमान
तर्ज – कजरा मुहब्बत वाला
दोहा
राम चरण की चाकरी, सदा करे हनुमान।
जहाँ भजन श्री राम का, नाचे खुद हनुमान।।
छम-छम-छम घुँघरू बाजे, मस्ती में ऐसे नाचे
देखे ना सुबह और शाम, राम दीवाना हनुमान ।। टेर ।।
राम की महिमा सुनके, खुश होते झूम झूमके
सुध-बुध भुलाके देखो, नाचे है घूम घूमके
ऐसी खड़ताल बजाये, झूमे और नाचे गाये
देखे ना सुबह और शाम, राम दीवाना हनुमान ।। û ।।
राम हैं इनके तन में, राम हैं इनके मन में
ये तो ना आए भक्तो, धन की चमक दमक में
इनको तो एक नशा है, सुमिरण में मिले मजा है
भक्तों में भक्त महान, राम दीवाना हनुमान ।। ü ।।
कहता है सेवक भक्तो, राम का नाम जपलो
कीर्तन प्रभु का करके, अपना उद्धार करलो
फेरो श्री राम की माला, खुश हाेगा बजरंग बाला
कर देगा तेरे सारे काम, राम दीवाना हनुमान ।। ý ।।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।