झोली गरीब की पड़ गयी छोटी दातार तूने इतना दिया (Jholi Garib Ki Pad Gayi Choti Datar Tune Itna Diya)

Jholi Garib Ki Pad Gayi Choti Datar Tune Itna Diya
झोली गरीब की पड़ गयी छोटी दातार तूने इतना दिया

 

झोली गरीब की पड़ गयी छोटी
दातार तूने इतना दिया, सरकार तूने इतना दिया

 

।। अन्तरा ।।
मैं था गरीब मेरा कोई नहीं था
माँगा बहुत पर मिलता नहीं था
बिन माँगे बाबा खाली झोली भर दी
दातार तूने………………………।।1।।

 

 आया मैं आया, मैं द्वार तेरे आया
लाया, मैं लाया, मैं खाली झोली लाया
मर जाते बाबा, दया जो न होती
दातार तूने………………………।।2।।

 

 इतना दिया उसे कैसे सम्भालूं
‘बनवारी’ तुमको मैं दिल से दुआ दूँ
किरपा बनी रहे, यही मेरी अर्जी
दातार तूने………………………।।3।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment