Jholi Garib Ki Pad Gayi Choti Datar Tune Itna Diya
झोली गरीब की पड़ गयी छोटी दातार तूने इतना दिया
झोली गरीब की पड़ गयी छोटी
दातार तूने इतना दिया, सरकार तूने इतना दिया
।। अन्तरा ।।
मैं था गरीब मेरा कोई नहीं था
माँगा बहुत पर मिलता नहीं था
बिन माँगे बाबा खाली झोली भर दी
दातार तूने………………………।।1।।
आया मैं आया, मैं द्वार तेरे आया
लाया, मैं लाया, मैं खाली झोली लाया
मर जाते बाबा, दया जो न होती
दातार तूने………………………।।2।।
इतना दिया उसे कैसे सम्भालूं
‘बनवारी’ तुमको मैं दिल से दुआ दूँ
किरपा बनी रहे, यही मेरी अर्जी
दातार तूने………………………।।3।।