Kab Aayega Mera Sanwariya Kab Aayega Mera Sanwriya
कब आयेगा मेरा सावरिया कब आयेगा मेरा सावरिया
कब , आयेगा … मेरा , सावरिया…-4
जाने कब , आयेगा ..मुझे , अपना बनायेगा,…-2
मेरे आँसु , पोछकर … मुझे , गले लगायेगा
थक गये , नैन मेरे … रास्ता , निहार के,
प्यासी प्यासी , अँखियों मे …सपने , बहार के,।।…2
जीवन , बन जायेगा …. जब , कान्हा आयेगा,…2
मेरे आँसु , पोछकर … मुझे , गले लगायेगा॥॥
तुझसे , उम्मीद , मुझे … तेरा ही , सहारा रे,
निर्बल , गरीब हु , मैं … कोई ना , हमारा रे,।।…2
कब तक , बहलायेगा … कब तक , तड़पायेगा,…2
मेरे आँसु , पोछकर … मुझे , गले लगायेगा॥॥
बनो ना , कठोर , थोड़ी … दया से , भी , काम लौ,
आके , कन्हिया , मेरे … दामन को , थाम लौ,।।…2
संजू , गुण , गायेगा … सेवक , बन , जायेगा,…2
मेरे आँसु , पोछकर … मुझे , गले लगायेगा॥॥
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।