Kabhi Aaya Saathi Bankar Kabhi Aaya Manjhi Bankar
कभी आया साथी बनकर कभी आया मांझी बनकर
कभी आया साथी बनकर , कभी आया मांझी बनकर
पग पग पर दिया सहारा , कई रूप में तूने आकर
जय श्री श्याम , जय श्री श्याम -2
खाटू वाले बाबा , जय श्री श्याम …2
जब माँ की याद है आई , गोदी में तूने बैठाया
जब पिता को याद किया तो , तूने सर हाथ फिराया
कंधे से कंधा मिलाया , तूने मेरा भाई बनकर
पग पग पर दिया सहारा , कई रूप में तूने आकर
कभी आया साथी बनकर , कभी आया मांझी बनकर
पग पग पर दिया सहारा , कई रूप में तूने आकर
जय श्री श्याम…
जब सर पे मेरे बाबा , दुख के बादल मंडराए
जो फूल थे मन बगिया के , बाबा सारे मुरझाये
पतझड़ में बहारे ला दी , बाबा तूने माली बनकर
पग पग पर दिया सहारा , कई रूप में तूने आकर
कभी आया साथी बनकर , कभी आया मांझी बनकर
पग पग पर दिया सहारा , कई रूप में तूने आकर
जय श्री श्याम…
जिस प्यार के खातिर बाबा , जन्मो से था मैं प्यासा
श्याम कहे तुझे पाकर के , पूरी हुई वो अभिलाषा
पत्थर को हीरा बनाया , बाबा तूने जोहरी बनकर
पग पग पर दिया सहारा , कई रूप में तूने आकर
कभी आया साथी बनकर , कभी आया मांझी बनकर
पग पग पर दिया सहारा , कई रूप में तूने आकर
जय श्री श्याम…
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।