Kabhi Khali Nahi Hota Khajana Khatu Wale Ka
कभी खाली नहीं होता खजाना खाटूवाले का
तर्ज – किसी को राम किसी को श्याम
कभी खाली नहीं होता,
खजाना खाटूवाले का, खजाना खाटूवाले का ।।
कभी भी श्याम का मैनें, किसी से बैर ना देखा,
करे ये काम पल भर में, की करते देर ना देखा,
इसी खातिर मैं बन बैठा, दीवाना खाटूवाले का ।।
कभी खाली नहीं होता……
पुजारी प्रेम का बनकर, प्रभु के पास जाना तुम,
झुकाकर शीश चरणों में, जरा आंसू बहाना तुम,
कि अपने दिल में एक मंदिर, बनाना खाटूवाले का
कभी खाली नहीं होता……
कहीं भी श्याम का प्रेमी, मिले तो प्रेम से मिलना,
जहाँ भी रहना ‘बनवारी’, हमेशा प्यार से रहना,
जहाँ भी जाओ जैकारा, लगाना खाटूवाले का ।।
कभी खाली नहीं होता……
श्री जयशंकर चौधरी ‘बनवारी’ द्वारा सुप्रसिद्ध भजन ‘किसी को राम, किसी को श्याम’ की तर्ज़ पर रचित सर्वप्रिय रचना ।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।