कन्हैया तो हमारा साथी है गरीबों का सहारा है (Kanhiya To Hamara Saathi Hai Garibo Ka Sahara Hai)

Kanhiya To Hamara Saathi Hai Garibo Ka Sahara Hai
कन्हैया तो हमारा साथी है गरीबों का सहारा है

 

तर्ज – सूरज कब दूर गगन से

 

जब-जब भी इन्हें पुकारा, कान्हा ने दिया सहारा,
ये दूर नहीं है हमसे, बस याद करो इन्हें मन से,
कन्हैया तो हमारा साथी है, गरीबों का सहारा है ।।

 

हमसे दूर नहीं है, करता है रखवाली,
जिसने किया भरोसा, कान्हा ने डोर सम्हाली,
जो इनके पाँव पकड़ले, ये उसका हाथ पकड़ले ।।
कन्हैया तो हमारा साथी है…..

 

अपने भगत पे हमेशा, दया किया करते हैं,
उनको पार लगाये, जो नाम लिया करते हैं,
ये चार दिनों का जीवन, कान्हा को करदे अर्पण ।।
कन्हैया तो हमारा साथी है…..

 

इनका साथ मिले तो, हर मुश्किल टल जाये,
हो घनघोर अन्धेरा, मंजिल मिल ही जाये,
बिन पानी नाव चलादे, ‘बनवारी’ बिगड़ी बनादे ।।
कन्हैया तो हमारा साथी है…..

 

श्री जयशंकर चौधरी ‘बनवारी’ द्वारा ‘सूरज कब दूर गगन से’ गीत की तर्ज़ पर रचित भजन ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment