खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा तेरे सिवा दुनिया मे कोई ना हमारा (Khatu Wale Shyam Baba Tera Hi Sahara Tere Siwa Duniya Me Koi Na Hamara)

Khatu Wale Shyam Baba Tera Hi Sahara Tere Siwa Duniya Me Koi Na Hamara
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा तेरे सिवा दुनिया मे कोई ना हमारा

 

तर्ज – झिलमिल सितारों का आंगन

 

खाटू वाले , श्याम बाबा … तेरा ही , सहारा
तेरे सिवा , दुनिया मे … कोई ना , हमारा।।….2
लखदातार , तू है , एक … जाने , जग सारा।।
लखदातार तू ह एक ओ…-2
खाटू वाले , श्याम बाबा…

 

बड़े ही , दयालु तेरी … महिमा भारी ।।
बड़े ही दयालु ओ…2
दर्शन को , आये तेरे … लाखो , नर नारी,…2
पतित , उदाहरण , बाबा … नाम है , तिहारा
तेरे सिवा , दुनिया मे … कोई ना , हमारा,
खाटू वाले , श्याम बाबा …

 

पता ना ,  ठिकाना , जानू …  कहाँ , तुझे पाऊं।।
पता ना ठिकाना ओ ..2
भक्ति , ना भाव , जानू … कैसे में , रिझाऊ, …2
हम को भी , तारो जैसे … गणिका , को तारा
तेरे सिवा , दुनिया मे … कोई ना , हमारा,
खाटू वाले श्याम बाबा .….

 

भीख तो , दया की , देदो … हमको मुरारी।।
भीख तो दया की ओ..2
हम सब , सेवक तेरे …. दर के , भिखारी….-2
भक्तो की , नैया को भी …  करदो , किनारा
तेरे सिवा , दुनिया मे … कोई ना , हमारा,
खाटू वाले श्याम बाबा….

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment